Home / Odisha / गंजाम में मेडिकल स्टोर की सूचना से 46 संदिग्धों की पहचान हुई

गंजाम में मेडिकल स्टोर की सूचना से 46 संदिग्धों की पहचान हुई

  • रंग ला रही है जिलाधिकारी की जानकारी संग्रह करने की योजना

  • प्रशासन ने नमूने एकत्र करने का दिया निर्देश

  • सभी को क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

गंजाम जिलाधिकारी विजय अमृत कुलंगे की जानकारी संग्रह करने की योजना रंग लाने लगी है. इस योजना के तहत मेडिकल स्टोर की सूचना पर गंजाम में 46 कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है.

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने गंजाम में एक आदेश जारी किया है कि विभिन्न फार्मेसियों से दवा खरीदने वालों की जानकारी रखनी अनिवार्य होगी, खासकर शर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की. ऐसे लोगों के नाम और पते के साथ मोबाइल नंबर भी रखने को कहा गया है. इस सूचना के तहत बीते 48 घंटे में कोरोना के 46 संदिग्धों की पहचान की गई.

जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 20 कोरोना संदिग्धों की पहचान की गई थी और शनिवार को 26 संदिग्धों की पहचान की गई. जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर नगर निगम क्षेत्र में 73 मेडिकल स्टोर से तीन श्वसन संबंधित और तीन बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण वालों सहित कुल 429 लोगों ने दवाइयां खरीदीं. इसी तरह छतरपुर और ब्रह्मपुर उप-मंडल क्षेत्रों से 163 ड्रगस्टोर्स में से 3 अस्थमा और 13 सर्दी के मरीजों सहित 1236 लोगों ने दवाएँ खरीदी हैं.

भंजनगर उप-मंडल में 118 दवा दुकानों से चार बुखार और ठंड के मरीजों सहित 649 लोगों ने दवाइयां खरीदी. इसी तरह शुक्रवार को भी 20 लोग संदिग्ध पाये गये. प्रशासन ने सभी संदिग्धों के स्वाब के नूमने एकत्र करने के साथ-साथ क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश दिया है.

उप-जिलाधिकारी ने किया चार पंचायतों का निरीक्षण

ब्रह्मपुर के उप-जिला मजिस्ट्रेट सिंदे दत्तात्रेय भाऊसाहेब ने रानिलुंडा ब्लॉक के तहत चार पंचायतों में स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्वारेंटाइन होम की स्थिति देखी. उल्लेखनीय है कि सरकार का मानना है कि लाकडाउन खुलने के बाद बाहरी राज्यों से काफी संख्या में ओडिशा के लोग घर लौटकर आयेंगे. ऐसी स्थिति में कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्हें पहले क्वारेंटाइन में रखकर जांच की जायेगी. सामान्य पाये जाने के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति प्राप्त होगी.

24 घंटे में कुल नौ पाजिटिव मरीज पाये, राज्य में रोगियों की संख्या 103 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस शतक जड़कर कहर बरपाते जा रहा है. सुंदरगढ़ जिला में तीन और मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. ये सभी राउरकेला के निवासी हैं. इनमें दो पुरुष 27 और 60 साल तथा एक महिला 57 साल हैं. इनमें से दो एक मरीज के संपर्क में आये थे. एक की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी है. सुंदरगढ़ जिला के साथ-साथ कलाहांडी, कटक, पुरी और ढेंकानाल जिलों को कल ही कोरोना मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे भी नहीं बीते कि सुंदरगढ़ में तीन और पाजिटिव मामले आ गये. इससे लगता है कि राज्य सरकार ने कोरोना मुक्त जिला घोषित करने में जल्दबाजी की है. खासकर जब बंगाल से आने वालों की पूरी पहचान नहीं हो पायी है, तो कोरोना मुक्त जिला घोषित करने पर सवालिया निशान उठ रहा है. उल्लेखनीय है कि राज्य में मरीजों  की संख्या बढ़कर 103 हो गई है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *