-
कलाहांडी, कटक, सुंदरगढ़, पुरी और ढेंकानाल में कोई एक्टिव मामला नहीं
-
कोरोना के पाजिटिव मरीजों के सेहत स्थिर, शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद
-
पश्चिम बंगाल सरकार की लापरवाही के परिणाम स्वरूप ओडिशा में मरीजों की संख्या बढ़ी
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना को लेकर एक खुशी भरी खबर है. राज्य के पांच जिले कोरोना मुक्त घोषित कर दिये गये हैं. जिन जिलों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है, वे हैं कलाहांडी, कटक, सुंदरगढ़, पुरी और ढेंकानाल. इन जिलों में अब कोई एक्टिव मामला नहीं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी. विभाग ने बताया है कि इन पांचों जिलों में एक भी कोरोना का पाजिटिव मरीज नहीं है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के दस जिलों में कोरोना के पाजिटिव मामले सामने आये हैं. विभाग ने उम्मीद जतायी है कि इनमें से उपरोक्त जिलों को छोड़कर जिन जिलों में कोरोना के पाजिटिव मरीज हैं, उनके सेहत स्थिर है और उम्मीद है कि वे सभी भी शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे.
इधर, राज्य के बालेश्वर, भद्रक और जाजपुर में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इनमें से अधिकांश मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल से जुड़ी है. पश्चिम बंगाल सरकार की लापरवाही के परिणाम स्वरूप ओडिशा में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
हालांकि इसके खुलासे के बाद राज्य सरकार ने बंगाल से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया है और इस रास्ते से आने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है.
पश्चिम बंगाल से लोग ट्रकों और एंबुलेंस के जरिए आ रहे हैं. कुछ लोग साइकिल तो मोटरसाइकिलों से भी आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल से ओडिशा की एक लंबी सीमा सटी है. ऐसी स्थिति में निगरानी करने में कठिनाई हो रही है. हालांकि प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है. कई स्थानों पर लोगों ने वाहनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.