-
रथों के निर्माण के लिए लकड़ियां ले जायी गयीं अंदर
विष्णुदत्त दास, पुरी
श्री मंदिर परिसर में अक्षय तृतीया की नीति पालन करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. रथों के निर्माण के लिए लकड़ियां श्रीमंदिर परिसर के अंदर ले जायी गयीं. आज की निर्धारित बैठक के बाद पुरी जिलाधिकारी ने बताया कि श्री मंदिर मेघनाथ दीवाल के अंदर भगवान जगन्नाथ जी की प्रसिद्ध चंदन यात्रा व विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए रथों का निर्माण कार्य अनुकूल श्री मंदिर के अंदर में किए जाएंगे. इस बारे में कल जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने पुरी नरेश गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव, मंदिर मुख्य प्रशासक डॉक्टर किशन कुमार, पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह, एसपी डॉक्टर उमाशंकर दास, श्री मंदिर संचालन समिति के सदस्यों उपस्थिति में कहा श्री मंदिर की विधियां की जाएंगी.
बाहर में कोरोना पाबंदी का नियम पालन किए जाएंगे. इसके आधार पर आज जिलाधिकारी कार्यालय में बलवंत सिंह की अध्यक्षता में सेवायत प्रमुखों की एक बैठक आयोजित हुई. इसके बाद में जिलाधिकारी ने बताया कि श्री मंदिर के अंदर में तीन मई तक चंदन यात्रा की विधि संपन्न की जायेगी. लाकडाउन की पाबंदी हटने के बाद में संचालन समिति तय करेगी चंदन तालाब में नौका विहार होगी कि नहीं.
अब श्री मंदिर में सभी नीतियां सोशियल डिस्टेंस को मानते हुए की जायेंगी. सेवायतों ने कहा कि मंदिर परिसर में तीन रथों का निर्माण शुभांरभ किये जायेंगे. इसके लिए पूजा, हवन आयोजित होंगे. वैसे ही जल क्रीड़ा मंडप के पास पंच पांडव भूदेवी श्रीदेवी के लिए विशेष कुंड निर्माण किए जाएंगे. दो नावों के निर्माण के साथ कल से प्रतिष्ठित होकर नौका विहार की विधि की जायेगी. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला आरक्षी अधीक्षक डॉ उमा शंकर दास, पंच पांडव कमेटी सदस्य, श्री मंदिर संचालन समिति सदस्य प्रमुख उपस्थित थे.