Home / Odisha / ओडिशा से राज्यसभा के तीनों उम्मीद्वारों का जीतना तय, आधिकारिक घोषणा 20 को

ओडिशा से राज्यसभा के तीनों उम्मीद्वारों का जीतना तय, आधिकारिक घोषणा 20 को

  • आखिरी तारीख 15 फरवरी तक केवल तीन उम्मीदवारों ने दाखिल किया है पर्चा

  • 20 फरवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख

भुवनेश्वर। ओडिशा से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए पर्चा दाखिल करने वाले बीजू जनता दल के दो तथा भाजपा के एक उम्मीद्वार का जीतना लगभग तय हो गया है। हालांकि जीतने की आधिकारिक घोषणा 27 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को की जाएगी।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर, अबनिकांत पटनायक ने कहा कि राज्य में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी तक केवल तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक सीट के लिए एक उम्मीदवार है। परिणामस्वरूप, कोई प्रतियोगिता नहीं होगी। मानदंडों के अनुसार, इसमें चुनाव की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि 20 फरवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर तीनों में से कोई भी उम्मीदवार नामांकन वापस नहीं लेता है, तो उसी दिन विजेताओं की घोषणा करने के लिए परिणाम भारतीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि बारबाटी-कटक के पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय और बीजू युवा जनता दल (बीवाईजेडी) के उपाध्यक्ष सुभाशीष खुंटिया ने राज्यसभा की दो सीटों के लिए सत्तारूढ़ बीजद से अपना नामांकन दाखिल किया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। बीजद ने पहले चुनाव में वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा की थी।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण

अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *