भुवनेश्वर। वासी नवी मुम्बई में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में जैन तेरापंथ मर्यादा महोत्सव के 3 दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन 15 फरवरी 2024 को श्री मनसुख लाल सेठिया को दूसरी बार अखिल भारतीय संस्था सिरोमणी श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष पद का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया। सेठिया सहज, सरल तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं।बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के तौर पर कार्यरत हैं। आप की कार्य समता बेजोड़ है। सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता है।
राजस्थान के छोटे से गांव छोटी खाटू के सेठिया परिवार में जन्म लिया। अपनी प्रारम्भिक क्षिक्षा गांव में ग्रहण करने के बाद कोलकता तथा ग्वालियर में क्षिक्षा प्राप्त की।
इस खबर को भी पढ़ें: बुनकरों बुनकर सहायक कलाकारों आदि की पेंशन में बढ़ोतरी
आपातकाल के विरोध में आंदोलन करते हुए कोलकता में पकड़े गए तथा अनेक दिनों तक प्रेसिडेंसी जेल कारागार में रहे। राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान बाबरी मस्जिद के ध्वस्त होने के समय आप अयोध्या में थे।
अनेक विधाओं के धनी सेठिया तन, मन, धन से राष्ट्र एवं समाज सेवा में समर्पित हैं।