-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्चुअल मोड में 13 जिलों में किया उद्घाटन
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को वर्चुअल मोड में आयोजित कार्यक्रम में आम बस स्टैंड योजना में राज्य के 13 जिलों के 20 नवनिर्मित बस अड्डों का उद्घाटन किया। जिन जिलों में उद्घाटन किया गया, उनमें अनुगूल, बालेश्वर, बौध, ढेंकानाल, गजपति, केन्द्रापड़ा, कोरापुट, नयागढ़, रायगड़ा, संबलपुर व सोनपुर शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्युनिकेशन विकास का आधार है। अर्थव्यवस्था का यह मूल है। ओडिशा के गांवों से लेकर शहरों तक हर स्थान पर कम्युनिकेशन व्यवस्था को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। 5-टी के तहत कम्युनिकेशन की अवसंरचना व सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था विकसित की जा रही है। गांवों को लक्ष्मी योजना के तहत प्रखंड कार्यालयों तक जोड़ा जा रहा है। भुवनेश्वर में मेट्रो रेल परियोजना प्रारंभ की जा रही है। कम्युनिकेश व्यवस्था बेहतर होने पर लोगों का रोजगार बढ़ेगा तथा किसानों को भी लाभ होगा।
आम बस स्टैंड योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नवनिर्मित बस अड्डे व्यवसायिक केन्द्र के रुप में धीरे-धीरे विकसित होंगे। इससे वहां आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
इस कार्यक्रम में लोकसेवा भवन के कांफ्रेस हाल से राज्य के वाणिज्य मंत्री टुकुनी साहू, नुआपड़ा से योजना व संयोजन मंत्री राजेन्द्र ढोलकिया, मुनिगुड़ा में अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री जगन्नाथ सारका, हरभंगा से राज्य के जंगल मत्री प्रदीप अमात भी जुड़े थे।