-
शुक्रवार को राज्य में कराया गया 2141 नमूनों का परीक्षण
-
अभी तक राज्य में 33 कोविद अस्पतालों ने काम करना शुरू किया
भुवनेश्वर. राज्य में कुल कोरोना पाजिटिव में से 15 से 40 साल के बीच मरीजों की संख्या 45 प्रतिशत है. राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 साल तक के आयु वर्ग के 10 प्रतिशत हैं, जबकि 41 से 60 साल के बीच आयु वर्ग के 28 प्रतिशत मरीज हैं. इसी तरह 60 से अघिक आयु वर्ग के 11 प्रतिशत मरीज हैं. राज्य में कुल 94 लोगों का कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से 33 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल 60 सक्रिय मामले हैं.
शुक्रवार को कोविद-19 के राज्य में कुल 2141 नमूनों का परीक्षण किया गया. राज्य सरकार द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. गुरुवार को राज्य में 2474 नमूनों का परीक्षण किया गया है. राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य में कुल 20599 नमूने का परीक्षण किया जा चुका है. इसमें से 94 पाजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में वर्तमान तक 30 जिलों में 33 कोविद अस्पतालों ने काम करना शुरू कर दिया है. कलाहांडी जिले के भवानीपाटना में 6 आईसीयू बेड के साथ कुल 200 बेड का कोविद अस्पताल शुरू हो गया है. इसके साथ ही राज्य में 5486 बेड वाले 33 कोविद अस्पताल शुरू हो चुका है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई.
मुख्यमंत्री ने रमजान के अवसर पर दी बधाई
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रमजान के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि रमजान के अवसर पर मुसलमान भाई बहनों को हार्दिक बधाई. इस पवित्र माह हमारे विचार व कार्य को शुद्ध करे तथा सभी के लिए सुख समृद्धि व अच्छा स्वास्थ्य लेकर आये. कोरोना पर विजय लाभ करने के लिए हमें भगवान शक्ति दें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
