भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न चाप के कारण राज्य में हो रही बारिश के दौरान बिजली गिरने से शुक्रवार को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में छह लोगों की मौत हो गई. मयूरभंज जिले के उदला में खूंटा थानांतर्गत बडाकाथरा गांव में मछली पकड़ने के दौरान दो छात्रों सहित तीन युवकों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि बारिश के दौरान तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे और बिजली गिर गयी.
घटना की जानकारी पाते ही दमकलकर्मियों ने सभी को खूंटा अस्पताल पहुंचा जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया.
मृतकों की पहचान दिब्यशंकर मोहंतो (27), जैमिनी मोहंतो (18) और कौशिश मोहंतो (18) के रूप में हुई है.
एक अन्य घटना में केंदुझर जिले के झुमपुरा ब्लॉक के अंतर्गत नारदपुर पंचायत की दो महिलाओं की बिजली गिरने से मौत हो गई. इसके अलावा पंचायत की एक अन्य महिला भी घायल हो गई.
एक और मौत बालेश्वर जिले के कुसुडीहा गाँव से हुई. उल्लेखनीय है कि कल राज्य के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. तेज हवा चलने से कई जगहों पर पेड़-पौधे उखड़ गये हैं. बालेश्वर में एक मोबाइल टावर भी गिर गया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …