-
दवा एवं किराना दुकानों पर उमड़ी लोगों की भीड़
-
प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भी लोग नहीं रख रहे हैं सोशल डिस्टेंस
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के एक महीने उपरांत 20 अप्रैल से कुछ राहत दी गई, जिसके कारण लोगों ने सड़कों पर निकलना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर लोगों का आवागमन बेझिझक चालू है.
इस दौरान कहीं किराना दुकान एवं दवा दुकानों में काफी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दुकानदारों द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण (सोशल डिस्टेंस) सामाजिक दुराव का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है.
शनिवार को नया सड़क स्थित एक होलसेल दवा दुकान में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन होते देखा गया. देखने से लगता है कि दुकानदारों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को एक मजाक बनाकर रखा है. पुलिस प्रशासन के नियम-कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है. जागरूक लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि अगर यही अवस्था रही तो कोरोना पर विजय पाना मुश्किल होगा.