भुवनेश्वर. साल 2008 में पास बीकाम छात्रों के ग्रुप हम की ओर से दो हजार मास्क और पांच सौ साबुन
जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया. यह वितरण अनुगूल स्टेडियम से शुरू होकर हरिमोहरी चौक तक, साप्ताहिक हाट, मटियासाही में वितरण किया गया. इस मौके पर संजीव कुमार मंडोथिया, विजय कुमार अग्रवाल, अशोक प्रधान, सूर्यकांत महंता, दिलीप सामंत, निर्णय नायक, बिनल अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, पुनील गोयल, अमित अग्रवाल, विकास साहू, श्याम सूंदर साहू, संतोष रथ और अन्य सभी समूह सदस्य उपस्थित थे. इससे पहले
पहले हम ने जिला प्रशासन, अनुगूल के माध्यम से कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2222.00 रुपये का योगदान दिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …