-
अस्पताल के तीन कर्मचारी हुए घायल
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित हाई-टेक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शुक्रवार को एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हाई-टेक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई।
बताया गया है कि आउट डोर एसी में गैस भरने के दौरान कंटेनर फट गया था और अस्पताल के तीन कर्मचारी घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओड़िया आईपीएस अधिकारी उत्कल रंजन साहू राजस्थान के डीजीपी बने
हाई-टेक अस्पताल के पीआरओ ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि अस्पताल में कोई ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट नहीं हुआ था। विस्फोट एसी में गैस भरने के दौरान हुआ। दुर्घटना में तीन से चार लोगों को मामूली चोटें आईं और उनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।