कटक. कोरोना संक्रमण की विपद परिस्थिति में रक्त भंडारों में रक्त की बहुत ज्यादा कमी होने के कारण कमिश्नरेट पुलिस ऑफ कटक के आग्रह पर कटक जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं महेश्वरी सभा द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आज उद्घाटन किया गया. यह रक्तदान शिविर माहताब रोड स्थित महेश्वरी भवन में 24 एवं 25 अप्रैल को किया जा रहा है. आज पहले दिन रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि एसीपी लल्लातेंदू मोहंती उपस्थित होकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर युवा संगठन के अध्यक्ष अशोक करनानी एवं सचिव गजानंद मुंदरा सहित नीरज झंवर, संजय गट्टानी, प्रवीण झंवर, राजू पेड़ीवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. आज 24 अप्रैल को पहले दिन 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. कटक जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं कटक जिला माहेश्वरी सभा के पदाधिकारियों ने सभी समाज बन्धुओं से विशेष अनुरोध किया है कि इस मुश्किल वक्त में कटक जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं कटक जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय रक्त दान शिविर में इस मानव सेवा के कार्य में सहयोगी बनकर मानव सेवा धर्म को चारितार्थ करें.