कटक। कटक जिले के बाड़म्बा रेंज के निजिगढ़ के पास जग्गा बेहरा थोली रिजर्व फॉरेस्ट से एक हाथी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। बाड़म्बा रेंजर सीताराम सबर ने यह जानकारी देते हुए उम्मीद जताई है कि हाथी की उम्र लगभग 15 वर्ष होगी।
बताया जाता है कि शुक्रवार को गश्त के दौरान फॉरेस्टर और हाथी दस्ते ने शव को देखा। परिस्थितिजन्य साक्ष्य से ऐसा प्रतीत होता है कि हाथी की मौत पांच से आठ दिन पहले हुई है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः-चव्हाण कुणाल मोतीराम बने पदमपुर के पहले एडीएम
बाड़म्बा पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम शुरू किया। वन विभाग द्वारा जानवर के दांत निकालकर जब्त कर लिए गए हैं। ऐसा संदेह है कि यह हाथी बीमार था और उचित चिकित्सा देखभाल के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई।