-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया अनुमोदन
भुवनेश्वर। कलाहांडी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर कलाहांडी के अधिष्ठात्री देवी मां माणिकेश्वरी के नाम पर नामित किया गया है। अब इस विश्वविद्यालय का नाम मां माणिकेश्वरी विश्वविद्यालय, भवानीपाटना होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लाये गये प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदन दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि 50 महाविद्यालयों को लेकर गत पहली सितंबर 2020 को कलाहांडी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गत नवंबर माह में कलाहांडी के दौरे पर गये थे। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने इस विश्वविद्यालय का नाम मां माणिकेश्वरी विश्वविद्यालय करने की घोषणा की थी। इसके बाद इस विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन करने संबंधी प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लाया गया, जिसे मुख्यमंत्री ने अनुमोदन कर दिया है।