-
मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी की
भुवनेश्वर। अगले 3 दिनों तक ओडिशा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और इसे देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गई है। पिछले कुछ दिनों से ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में हल्की ठंड पड़ रही है, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान राज्यभर में कई स्थानों पर घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देते हुए बताया कि कोहरे और ठंड का हाल अगले तीन दिनों तक यही रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि कल सुबह तक ओडिशा के जिलों में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है, लेकिन पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, जगतसिंहपुर, कटक, सुंदरगढ़, देवगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, कंधमाल, कलाहांडी, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि और राज्य के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे के लिए पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, जगतसिंहपुर, कटक, सुंदरगढ़, देवगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, कंधमाल, कलाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट और मालकानगिरि जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना को देखते हुए पीली चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का यह हाल अगले 5 जनवरी तक रहेगा।