-
ओडिशा आने वाली सभी गाड़ियों की ली जा रही है तलाशी
-
मुख्यमंत्री ने की एंबुलेंस का गलत व्यवहार न करने की अपील
गोविंद राठी, बालेश्वर
पश्चिम बंगाल से ओडिशा में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर रहे लोगों पर नकल कसने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है. बालेश्वर जिले की सीमा बंगाल की सीमा से सटी होने के कारण संवेदनशील मानी गयी है. इसके चलते कुछ दिन पहले खुद डीजीपी ने बालेश्वर का दौरा कर बंगाल की सीमा से लगे लखननाथ गेट का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस भी एक्शन में दिख रही है.
आज जिले के रेमुणा स्थित इंडस्ट्रियल थाना की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओडिशा की ओर प्रवेश कर रही सभी गाड़ियों की जांच की गई. थाना अधिकारी परेश कुमार राउत के नेतृत्व में सुबह से ही गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. सभी छोटी एवं बड़ी गाड़ियों को खुलवा कर पूरी तरह से देखा जा रहा था कि कहीं गैरकानूनी तरीके से लोग ओडिशा की सीमा में प्रवेश तो नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि राज्य सरकार ने भी सूचना दी है कि बंगाल के कारण ओडिशा में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. उधर, भद्रक एवं जाजपुर जिले के अधिकांश लोगों के बंगाल से आने की खबर है.
मुख्यमंत्री ने की एंबुलेंस का गलत व्यवहार न करने की अपील
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना लाकडाउन के बीच एंबुलेंस के गलत व्यवहार न करने की अपील की है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने इस बारे में बताया कि एंबुलेंस को रास्ता देना विश्वास की बात है. रथयात्रा के समय की भीड़ में भी श्रद्धालु एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ देते हैं, लेकिन कुछ विवेकहीन व्यक्ति पैसे के लोभ में इसका गलत इस्तमाल कर रहे हैं. यह नहीं किया जाना चाहिए.