-
राज्य में मरीजों की संख्या 94 हुई
-
भद्रक के हैं सभी मरीज, पश्चिम बंगाल से लौटकर आये हैं घर
-
वासुदेवपुर में नया मरीज पाये जाने के बाद दो पंचायत कंटेनमेंट एरिया घोषित
भुवनेश्वर. ओडिशा में भी कोरोना वायरस ने तेजी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि ओडिशा में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या तेजी बढ़ने लगी है. राज्य में 24 घंटे में पांच मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. सभी भद्रक जिले के हैं. सुबह एक कोरोना संक्रमित के बारे में पुष्टि होने के बाद दोपहर को राज्य में और चार लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन चार लोगों में से दो तिहिडी प्रखंड के हैं, जबकि दो अन्य धामनगर प्रखंड के हैं. उनकी आयु क्रमशः 40 साल, 29 साल, 41 साल व 24 साल है. सभी पश्चिम बंगाल से लौटे थे. उनकी कंटैक्ट ट्रेसिंग जारी है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आज भद्रक के एक व्यक्ति में कोरोना पाया गया था. अभी तक राज्य में 33 लोग स्वस्थ हो कर लौट चुके हैं. एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 60 है. भद्रक जिले के अभी तक 16 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. भद्रक जिले के वासुदेवपुर प्रखंड के एक और व्यक्ति के कोरोना सक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन न वासुदेवपुर प्रखंड के अरंडुआ व ब्राह्मणी गांव पंचायत को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस इलाके से किसी को बाहर आने नहीं दिया जाएगा और न ही कोई बाहर का व्यक्ति इसके अंदर जा सकेगा. इसलिए सडकों को सील किया जा रहा है तथा पुलिस तैनात किये ये हैं.