शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गंजाम जिले में तीन ग्राम पंचायतों (जीपी) को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय जीपी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया. गंजाम ब्लॉक के किंचपुर जीपी को ओडिशा में सर्वश्रेष्ठ विकास योजना की श्रेणी में सम्मानित किया गया, जबकि बेलगुंठ ब्लॉक के अंतर्गत बड़बोरसिंग को राज्य में सर्वश्रेष्ठ बाल-सुलभ जीपी के रूप में सम्मानित किया गया.
इसके अलावा सानखेमुंडी ब्लॉक के अंतर्गत पोडामरी जीपी को नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिला. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के सभी जीपी के सरपंचों के साथ बातचीत की थी. उन्होंने बातचीत के दौरान पंचायती राज के लिए काम पर आधारित सरलीकृत ई-ग्रामराज पोर्टल का शुभारंभ किया.