Home / Odisha / इनके लिए सबसे पहले है वर्दी का फर्ज, शादी स्थगित कर ड्यूटी पर तैनात हैं सब-इंस्पेक्टर

इनके लिए सबसे पहले है वर्दी का फर्ज, शादी स्थगित कर ड्यूटी पर तैनात हैं सब-इंस्पेक्टर

  • एसआई नीलमणी बोले- इस समय आम नागरिकों की मदद करना जरूरी, हमारे लिए ड्यूटी ही प्राथमिकता

  • 26 अप्रैल को ही होनी थी शादी

गोविन्द राठी, बालेश्वर.

कोरोना महामारी के चलते ओडिशा में जो हालात हैं, उसे संभालने के लिए पुलिस 24 घंटे चप्पे-चप्पे पर तैनात है. ऐसे में कई पुलिसकर्मी हैं, जो अपने घर तक नहीं जा रहे. इसके बीच ही यहां के सहदेवखुन्टा आदर्श थाना के एसआई नीलमणी नायक ने भी मिसाल पेश की है. उन्होंने अपनी शादी स्थगित कर ड्यूटी ज्वाइन कर ली है.

अब नई तिथि पर विवाह होगा. मूल रूप से कटक जिले के नरसिंहपुर निवासी नीलमणी का विवाह 26 अप्रैल को होना था, लेकिन इन दिनों कोरोना के चलते लगातार ड्यूटी के कारण उन्हें अपना विवाह स्थगित करना पड़ा. उनका कहना है कि इस समय स्वयं के बजाय उनकी जिम्मेदारी आम नागरिकों के लिए अधिक है.

लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना है. साथ ही विभाग व शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य करना है, जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके. वर्ष 2017 बैच के नीलमणी नायक ने अपने कर्तव्य व फर्ज को महत्वपूर्ण मानते हुए एक मिसाल पेश की है.

उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के साथ ही ससुराल पक्ष से बातचीत के बाद ही उन्होंने यह निर्णय लिया है. इधर, पुलिस डीजीपी अभय कुमार ने भी एसआई नीलमणी की प्रशंसा की है. उन्होंने अपने बालेश्वर दौरे के बाद ट्वीट कर कहा कि इस तरह के जोश, जब्जे और निर्णय क्षमता, अन्य के लिए प्रेरणा है.

पुलिस अधिकारी नीलामणि ने बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए अपना विवाह कोरोना संक्रमण की रोकथाम तक स्थगित कर दिया है.

उनका विवाह रविवार, 26 अप्रैल को होना था. दोनों घरों (दूल्हा-दुल्हन पक्ष) में इसकी तैयारियां भी चल रहीं थीं, लेकिन पुलिसकर्मी नीलामणि ने फिलहाल विवाह के स्थान पर कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने को प्राथमिकता देते हुए विवाह स्थगित कर दिया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *