Home / Odisha / 5-टी चेयरमैन ने की श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना की समीक्षा

5-टी चेयरमैन ने की श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना की समीक्षा

पुरी। 5-टी अध्यक्ष वीके पांडियन ने शनिवार तड़के पुरी में श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के काम की समीक्षा की। उन्होंने इस परियोजना को निर्धारित तिथि तक समाप्त करने के लिए अधिकारियों व कार्य करने वाले एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिया। उनके साथ इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …