-
मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने लिया फैसला, खर्च होगें 14 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर। पुरी जिले के चार प्रखंडों के सात पंचायतों में सात बहुउद्देश्यीय तूफान आश्रय स्थलों का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज इस संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है। बताया गया है कि 5-टी चेयरमैन के पुरी जिले के दौरे के दौरान विभिन्न पंचायतों के लोगों ने तूफान आश्रय स्थल के निर्माण करने का प्रस्ताव दिया था। जनसुनवाई के दौरान आये प्रस्तावों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी जिले के ब्रह्मगिरि प्रखंड के चापमाणिक, रेबणा- नुआगां, बड दिआंडी पंचायत में एक-एक तूफान आश्रय स्थल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसी तरह जिले के कृष्णप्रसाद प्रखंड के नुआपड़ा व बड़नला पंचायत से आये तूफान आश्रय स्थल निर्माण के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की है। पुरी जिले के कणास प्रखंड के बिजिपुर पंचायत व पुरी सदर प्रखंड के राइगोरडा पंचायत में भी तूफान आश्रय स्थल के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। प्रत्येक तूफान आश्रय स्थल के निर्माण में दो-दो करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसमें कुल 14 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। प्रस्तावित तूफान आश्रय स्थलों का निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग को दिया गया है।