-
कहा- अपनी शर्तों पर आबकारी नीति चला रहे थे धीरज
भुवनेश्वर। हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी और उसके बाद झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों से नकद 350 करोड़ रुपये की बरामदगी को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को सांसद पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि धीरज साहू गांधी परिवार के लिए एटीएम हैं। धीरज साहू कांग्रेस से तीसरी बार सांसद हैं और हर कोई कहता है कि वह गांधी परिवार के लिए एटीएम थे। एक हफ्ते बाद बचाव में दिए गए उनके बयान को कोई पचा नहीं पा रहा है।
केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने आगे सवाल किया कि ओडिशा में जब्त किया गया पैसा किसका है। धीरज साहू अपनी शर्तों पर आबकारी नीति चला रहे थे और उसमें हेरफेर कर रहे थे। गांधी परिवार के साथ तस्वीरें दिखाकर लोगों पर दबाव बनाना उसका तरीका था। धीरज साहू कांग्रेस परिवार के करीबी विश्वासपात्रों में से एक हैं।