-
जाजपुर में चार तथा बालेश्वर में दो मरीजों की पहचान हुई
-
जाजपुर के सभी मरीज पश्चिम बंगाल से आये हैं घर
-
राज्य में बुधवार को हुआ रिकार्ड संख्या में नमूनों का परीक्षण
-
एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आज कुल छह पाजिटिव मामले पाये गये हैं. पहले जाजपुर में चार और नये मामले पाये गये और इसके कुछ घंटे के बाद बालेश्वर में दो की रिपोर्ट पाजिटिव आयी. जाजपुर जिले के मरीज कोलकाता से लौट कर ओडिशा आये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
बताया जाता है कि मरीजों में क्रमशः 80, 70, और 48 साल की महिलाएं हैं और एक 21 साल का युवा है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं तथा इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल की रही है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसके बाद बालेश्वर में जिन दो मरीजों को पाजिटिव पाया गया है, उनमें एक 55 वर्षीय महिला तथा 36 वर्षीय पुरुष हैं. इनके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है.
इससे पहले राज्य में बुधवार को रिकार्ड संख्या में कोरोना के लिए नमूनों का परीक्षण किया गया. एक ही दिन में राज्य के विभिन्न लैबों में 2209 नमूनों का परीक्षण किया गया. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. मंगलवार को राज्य में 2027 नमूनों का परीक्षण किया गया था. अभी तक राज्य में कुल 15984 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
इधर, ओडिशा में एक और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गया है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. शीघ्र ही उसे डिसचार्ज कर दिया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. राज्य में अभी तक 33 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 55 सक्रिय मामले हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. एक मरीज की मौत कोरोजा से ठीक होने के बाद हुई है, जो पश्चिम बंगाल से इलाज कराने के लिए आया था.