विष्णु दास, पुरी
जाजपुर जिला के बड़चणा थाना प्रभारी दीपक कुमार जेना को रविवार शाम को महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन कराने वाले श्री मंदिर के वरिष्ठ सेवायत श्यामा पूजा पंडा उर्फ लक्ष्मीप्रसाद पूजा पंडा को श्रीमंदिर प्रशासन की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है. दर्शन कराने में इन्होंने सहयोग किया था. इस घटना के बारे में रविवार रात को सिंहद्वार थाना में एक मामला दर्ज कि गया था. उसके बाद सोमवार को पुलिस महानिदेशक अभय थाना प्रभारी को कार्य से निलंबित कर दिया था. मंगलवार को जाजपुर पुलिस अधीक्षक निलंबित थाना प्रभारी पर और एक मामला दर्ज किया गया कि एक चोरी की गाड़ी, जो घरेलू है, उस पर पुलिस वाहन में लगाए जाने वाली पीली बत्ती लगाकर वह पुरी आए. पुरी जिला पुलिस की तरफ से सिंहद्वार थाना पुलिस ने मणिकर्णिका शाही में पहुंचते हुए श्यामा पूजा पंडा जी को थाने में बुलाकर घटना के बारे में जानकारी हासिल करके छोड़ दिया है. श्री मंदिर प्रशासन ने श्यामा को सात दिनों में जवाब देने के लिए कहा है.