-
बाहर से आने वालों में लक्षण न होने के बावजूद करायें परीक्षण, राज्य सरकार ने की अपील
-
राज्य सरकार ने शुरू किया ह्वाटसएप्प में कोविद-19 हेल्प डेस्क
-
सभी अप़डेट प्राप्त करने के लिए 9337929000 में हाय लिखकर भेजें
भुवनेश्वर. राज्य के बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण न होने के बावजूद भी वे नमूनें परीक्षण करायें. राज्य सरकार ने आज बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह अपील की है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर कहा गया कि बाहर के राज्यों से ओडिशा में आने वाले लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं.
लगभग 80 प्रतिशत पाजिटिव मामलों में किसी प्रकार का लक्षण नहीं दिख रहा है, लेकिन बाद में परीक्षण के बाद रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है. इसलिए लक्षण न होने के बाद भी वे परीक्षण के लिए आगे आयें. ट्वीट में कहा गया है कि अपने परिवार की सुरक्षा अपने हाथों में है. परिवार, गांव व समाज के लिए बाहर से आये लोग स्वयं परीक्षण के लिए आगे आयें. सभी परीक्षण निःशुल्क किया जाएगा. इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है.
कोरोना वायरस को लेकर अद्यतन सूचना प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने ह्वाटसएप्प के जरिये कोविड -19 हेल्प डेस्क शुरू किया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में कहा गया है कि कोविद-19 को लेकर सभी अप़डेट प्राप्त करने के लिए 9337929000 में हाय लिखकर भेजें. इससे कोविद-19 के संबंध में समस्त सूचना, आंकड़ा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी ट्वीट कर इस नंबर पर हाय भेजकर सूचना प्राप्त करने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना पाजिटिव के चार मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना पाजिटिव की संख्या 83 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज सुबह तीन मामले भद्रक में आये थे, जबकि शाम को एक पाजिटिव जाजपुर में आया है.
भद्रक जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि ये सभी कोरोना पाजिटिव मरीज भद्रक जिले के रहने वाले हैं. वे सभी भद्रक के वासुदेवपुर प्रखंड के हैं. इन सभी लोगों की कोलकाता की ट्रैवेल हिस्ट्री रही है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज सुबह पाजिटिव पाये गये तीन मरीजों में 40 वर्षीय (पुरुष), 55 वर्षीय (महिला), 35 वर्षीय (पुरुष) शामिल हैं. ये सभी लोग पश्चिम बंगाल से लौटे थे. इससे पहले भद्रक में कोरोना पाजिटिव पाये गये लोगों के साथ आये थे. इसके साथ ही भद्रक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है. इसमें से दो लोग स्वस्य़ हो चुके हैं. जिले में 9 सक्रिय मामले हैं.