-
विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री से केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री ने की टेलीफोन पर बात
भुवनेश्वर. राज्य के समस्त सरकारी स्कूलों की पहली से आठवीं कक्षा के सभी बच्चों के पास पाठ्य पुस्तक आगामी पांच दिनों में पहुंचायें. ओसेपा की परियोजना निदेशक भुपेन्द्र सिंह पुनिया ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी व सभी जिलों के परियोजना को- आर्डिनेटरों को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया है.
इस पत्र में कहा गया है कि बच्चों को पुस्तकें वितरित करने से पहले उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेने की आवश्यकता होगी. बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर या फिर स्वयं घर घर जाकर पुस्तके वितरित कर सकते हैं. पुस्तकें वितरित करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन व हाटस्पाट इलाकों में पुस्तकें न वितरित करें.
इधर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास से बातचीत की. दास ने यह जानकारी दी. दास ने बताया कि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें टेलीफोन कर राज्य में शिक्षा की स्थिति को लेकर चर्चा की.