-
भारत सरकार के इस निर्णय से ओडिशा की संस्कृति विश्व दरबार में होगी स्थापित – धर्मेन्द्र प्रधान

भुवनेश्वर. इनटैंजिबल कल्चरल हैरिटेज की सूची में ओडिशा की तीन सांस्कृतिक परंपराओं को शामिल किया गया है. इनमें माणबसा गुरुवार, छउ नृत्य तथा रावण छाया. केन्द्रीय पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के यह निर्णय से ओडिशा की अनन्य सांस्कृतिक प्रतीकों को विश्व दरबार में पहचान प्राप्त होगी. यह ओडिशा के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
