कटक. कटक में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जहां प्रतिदिन हजार हजार लोगों के लिए खाने का पैकेट तैयार कर प्रशासन के द्वारा बटवाया जाता है, वहीं कटक में कुछ युवाओं को गौ सेवा करते हुए देखा गया है. यह सेवा कोई और नहीं कटक मारवाड़ी समाज के तरुण प्रकोष्ठ के युवा साथी हैं, जो पूरे कटक में घूम-घूमकर आवारा पशुओं को जिसे खाना नहीं मिल रहा है, वैसे गायों को बड़े प्यार से खाना खिलाते देखे जा रहे हैं. सही में कहा गया है कि समाजसेवा बड़े बुजुर्गों में तो करते देखा गया है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी में इस तरह की सेवा अपने आप में एक मिसाल कायम कर रही है. यह मिसाल कटक मारवाड़ी समाज के लिए भी गौरव की बात है.
युवा साथी से बात करने पर उन्होंने कहा कि गायों की चारा को टाटा मैजिक में रखकर कटक के विभिन्न जगहों पर घूम कर भूखे गायों को खाना खिला रहे हैं. उसके लिए गायों के लिए भूसा एवं साथ में पानी का टॉप भी लेकर चल रहे हैं युवा साथियों में सेवा करते हुए एक अलग उमंग भी देखा गया जो आज के युवाओं के लिए एक आदर्श भी है यह आदर्श आज के सभी युवाओं में मिले तो जैसी भी परिस्थिति हो वह लोग आगे आकर ऐसी सेवा कर सकते हैं.