-
पुलिस आईआईसी से 37 लाख रुपये नकद बरामद किए जाने पर बोला हमला
भुवनेश्वर। कोरापुट जिले के बैपारीगुड़ा थाना प्रभारी सुशांत सतपथी से 37 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किये जाने के मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय को कठघरे में खड़ा किया है। पार्टी ने राज्य सरकार से कुछ सवाल कर मुख्यमंत्री कार्यालय को इस विवाद में घसिटा है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवादताता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जीरो टालरेन्स की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार हाई करप्शन में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्ट अधिकारी नवीन निवास में नौकरी कर चुके हैं। उन्होंने पूछा कि किसकी सिफारिश पर उन्हें नवीन निवास में ड्यूटी दी गई थी। इसके साथ-साथ तीन आरक्षी अधीक्षकों के प्रोसिडिंग्स के बाद भी उन्हें प्रमोशन कैसे दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि किसकी छत्रछाया में ये पुलिस बाबू पैसे की लूट में लगे हुए थे। इस काले पैसे की लूट में उनका संरक्षक कौन है।
बिश्वाल ने कहा कि कटक के एक मंत्री ने नयागढ़ जिले के एक पूर्व मंत्री के साथ इस भ्रष्ट अधिकारी के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। भ्रष्ट अधिकारी सुशांत के साथ गांजे के कारोबार में इन दोनों नेताओं के साथ संबंध होने के आरोप के कारण इन नेताओं को भी जांच के परिसर में लाया जाए।
उन्होंने कहा कि एक कांस्टेबल से वह आईआईसी कैसे बने। क्या इसके पीछे राज्य में जो जॉब रैकेट कार्य कर रहा है, उसका हाथ है। इन सारे मामलों की सही रुप से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओड़िया फिल्म में भी यह भ्रष्ट अधिकारी अभिनय करने की बात सामने आ रही है। बीजद के एक सांसद के साथ उन्होंने फिल्म में भी अभिनय किया है। इस कारण क्या उसका पैसा ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री में भी लगा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।