भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि टाटा ग्रुप के सबसे युवा चेयरमैन, युगद्रष्टा उद्योगपति, भारत में नागरिक उड्डयन के पितामह, भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।
भाजपा नेता सुनील ओझा के निधन पर प्रधान ने शोक जताया
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, बिहार भाजपा के सह-प्रभारी एवं मेरे बड़े भाई समान सुनील ओझा के असामयिक निधन से आहत हूं। उनका जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। उत्तर प्रदेश चुनाव में उनके साथ नजदीक से काम करने का अवसर मिला था। संगठन के एक कर्मठ सेवक सुनील जी की कमी भाजपा परिवार को खलेगी। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
