भुवनेश्वर। राज्य के कृषि विभाग के सचिव डा अरविंद पाढ़ी ने संभावित तूफान को लेकर कहा कि कृषि विभाग इस मामले में पूर्ण रुप से तैयार है। मौसम विभाग द्वारा सूचना दिये जाने पर तत्काल किसानों को इसकी सूचना व एडवाइजरी जारी की जाएगी।
डा पाढ़ी ने कहा कि राज्य के कुछ स्थानों पर धान की कटाई हो चुकी है और कुछ स्थानों पर धान की कटाई जारी है। जिन जिलों के इस संभावित तूफान के कारण प्रभावित होने की आशंका है, उनके लिए व अन्य जिलों के लिए अलग से एडवाइजरी कृषि विभाग द्वारा जारी की जाएगी। हम किसानों से कह रहे हैं कि काटी गयी फसल को वे सुरक्षित स्थानों पर रखें। आलू की खेती करने वाले किसानों को रोपने का समय बदलने के लिए हम सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
