Home / Odisha / गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा – बड़चना विधायक अमर प्रसाद सतपथी
गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा - बड़चना विधायक अमर प्रसाद सतपथी

गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा – बड़चना विधायक अमर प्रसाद सतपथी

  • नंद गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम में गोपाष्टमी महोत्सव एवं दीपावली बंधु मिलन आयोजित

कटक: बड़चना विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने कहा कि  गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। वह कटक के चौद्वार के पास, मंगराजपुर स्थित “नंद गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम” में “गोपाष्टमी महोत्सव एवं शुभ दीपावली बंधु मिलन समारोह” को संबोधित कर रहे थे, जिसे बड़े ही श्रद्धा एवं सेवा के साथ आयोजित किया गया था।
गौशाला पधारे सभी गौभक्तों का तिलक लगाकर एवं दुपट्टा प्रदान कर स्वागत किया गया। नंद गांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम की यशोदा मैया गौ सेविका समिति के परिवारों के छोटे छोटे बच्चों द्वारा गौमाता एवं राष्ट्रभक्ति के कविता , गीत एवं नृत्यों ने उपस्थित गौभक्तों को भावविभोर कर दिया।
स्वर्गीय गुणवंत राय बाबुलाल सेठ की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रिका सेठ एवं उनके पुत्र हितेष एवं विकाश के विशेष सहयोग से गौशाला प्रांगण में नवनिर्मित ” सत्संग वाटिका का उदघाटन किया गया।
गौशाला के को. चेयरमैन श्री पवन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मधु गुप्ता द्वारा “गौ सेवा सदन” के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। गोपूजन के साथ साधारण सभा प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष पदम भावसिंहका द्वारा अतिथियों के स्वागत संबोधन के साथ गौशाला में हो रहे कार्यों की जानकारी सभा के समक्ष प्रस्तुत की गई । सचिव विष्णु सिंघानिया ने उपस्थित गौभक्तों को , गौ सेवा के कार्यों में तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की।

सम्माननीय अतिथि हजारी मलजी मूंधड़ा एवं मोहन लाल सिंघी ने गौ सेवा हेतु किए गए दान को ही सर्वश्रेष्ठ धर्म एवं मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताया। बीजद अप्रवासी सामुख्य के अध्यक्ष नंदलाल सिंह ने गौशाला में हो गोसेवा के कार्यों की सराहना की।

इस खबर को भी पढ़ें-चक्रवात मिचौंग हो सकता है अति गंभीर

सभा के मुख्य अतिथि बड़चना विधायक अमर प्रसाद सतपथी ने गौशाला द्वारा वृद्ध गौमाता के सरंक्षण एवं सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंशा की तथा सरकार की ओर से गौसेवा हेतु ज्यादा से ज्यादा सरकारी अनुदान प्राप्ति के लिए व्यक्तिगत तौर पर पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया।

मंचासिन श्री हितेष सेठ, को.चेयरमैन गोपाल बंसल एवं पवन गुप्ता ने कहा की ,गौ सेवा एवं गौशाला के विकास हेतु निरंतर सहयोग करते रहने का अश्वासन दिया। गौशाला के निवर्तमान अध्यक्ष एवं वर्तमान को. चेयरमेन कमल सिकारिया ने मंच संचालन करते हुए, गौसेवा एवं गौशाला के विकास हेतु निरंतर सहयोग के लिए गौशाला में पधारे सभी गौभक्तों एवं ट्रस्टियों का आभार व्यक्त किया। सभा के अंत में सुभाष केड़िया ने कार्यक्रम में पधारे सभी अथियों गौभक्तों, दानदाताओं, कार्यकर्ताओं मीडिया बंधुओं, ज्ञात एवं अज्ञात सहयोगियों को धन्यवाद देकर सभा को विराम दिया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों, घुड़सवारी, आदि का आनंद लिया। उपस्थित सभी ने चाट, पुचकों एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
गौशाला पधारे सभी गौभक्तों ने बड़े ही भक्ती एवं श्रध्दा सहित “छप्पन भोग गौ ग्रास सेवा” (यानी की छप्पन प्रकार की साग, सब्जी,फल, मिठाई,मेवा, दाल,दलिया,गुड़, नड़ा , हरा चारा, चोकड, चुन्नी आदि गौ खाद्य गौमाताओं को प्रदान कर आनंदित हुए।
सभी अतिथियोँ ने गौशाला द्वारा “छप्पन भोग गौ ग्रास सेवा” के इस अनूठे कार्य को, समिति द्वारा किया गया अविस्मरणीय कार्य बताया। गौशल पधारे भक्तों ने गौ ग्रास सेवा हेतु , तुला दान एवं गौशाला द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से, गौ सेवा हेतु मुक्त हस्त से धन राशि प्रदान की।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *