-
पांच दिसंबर के आसपास विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम या ब्रह्मपुर के पास लैंडफॉल की संभावना
-
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र 29 को डिप्रेशन में होगा तब्दील
भुवनेश्वर। एक दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है और यह पांच दिसंबर के आसपास विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम या ओडिशा के गजांम के ब्रह्मपुर के पास लैंडफॉल कर सकता है। हालांकि इसकी तीव्रता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
यह जानकारी आज यहां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में दी है। मौसम विभाग ने बताया कि आज सुबह 08.30 बजे दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे मलक्का जलडमरूमध्य पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। आईएमडी ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 29 नवंबर के आसपास बंगाल की दक्षिणपूर्वी खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद इस सिस्टम के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। विभिन्न मौसम विज्ञान एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों के अनुसार, सिस्टम दिसंबर के पहले सप्ताह के आसपास विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम या ब्रह्मपुर के पास के लैंडफॉल कर सकता है। हालांकि, आईएमडी ने अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। इस बीच, आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, सोमवार को ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है।
चक्रवात बनने पर मिचौंग होगा नाम
यदि निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो जाता है, तो इसे मिचौंग कहा जाएगा। इस नाम को म्यांमार ने सुझाया है। इस वर्ष हिंद महासागर में होने वाली यह छठी ऐसी घटना होगी और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
