Home / Odisha / समाज को अपनी सकारात्मक भूमिका दें छात्र – शक्ति कांत
समाज को अपनी सकारात्मक भूमिका दें छात्र – शक्ति कांत
समाज को अपनी सकारात्मक भूमिका दें छात्र – शक्ति कांत

समाज को अपनी सकारात्मक भूमिका दें छात्र – शक्ति कांत

  • डीएम स्कूल, भुवनेश्वर का साठवां वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न

भुवनेश्वर। डीएम स्कूल, भुवनेश्वर का साठवां वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, डीएम स्कूल के पूर्व विद्यार्थी तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण और मुख्य खेल के मैदान में आकर अपनी स्कूली जिंदगी और खेलकूद की महता से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। आपने विद्यार्थी जीवन को जीवन का स्वर्णिम समय बताते हुए विद्यार्थियों को अपने रुचि से स्वयं ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने, पढ़ाई करने और कौशलों के विकास पर ध्यान देने और समाज को अपनी सकारात्मक भूमिका देने का आह्वान किया। संस्थान के प्राचार्य प्रो प्रकाश चंद्र अग्रवाल इस अवसर पर अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को खेलकूद के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने, बिना तनाव के पढ़ाई करने की बात कही। आपने यह भी बताया कि आज की नवीन शिक्षा नीति पाठ्यक्रम और पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों में कोई भेद नहीं करता। अब खेलकूद भी विद्यालयों में अनिवार्य पाठ्यक्रम का हिस्सा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर मिश्र ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अपने भाषण से किया तथा विद्यालय के गौरवमयी विरासत के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार और मेडल प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में अन्य मंचासीन अतिथियों में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक शारदा प्रसन्न मोहंती, संस्थान की अधिष्ठाता प्रो संध्या रानी साहू और विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक डा जयकृष्ण चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी का आभार प्रदर्शन उप प्रधानाध्यापक ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति जेना, स्नातकोत्तर अध्यापिका ने किया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का आदयोपांत समन्वयन डां कमलेश सोनी, स्नातकोत्तर अध्यापक, शारीरिक विभाग और मानस रंजन पंडा, स्नातक अध्यापक, शारीरिक शिक्षा ने किया।

Share this news

About admin

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *