ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर के बैद्यनाथपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम केरल की एक महिला एक लॉज में मृत पाई गई। पुलिस अभी तक मृतक की पहचान नहीं कर पाई थी। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने 19 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड के साथ लॉज में चेक इन किया था। शाम को एक सफाई कर्मचारी ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ गलत होने की आशंका पर लॉज मालिक ने बैद्यनाथपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को तोड़ा। पुलिस को कमरे में महिला का शव पड़ा मिला, जबकि उसका प्रेमी गायब था। बैद्यनाथपुर पुलिस स्टेशन के आईआईसी ने कहा कि हम विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं। वैज्ञानिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौके पर जाकर आगे की जांच करेगा। हम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे।
केरल की एक महिला लॉज में मिली मृत
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
