कोरापुट। कोरापुट जिले के नारायणपाटना-बारगी रोड पर बोरिगी गांव के पास एक हादसे में मौत के शिकार होने से चार लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि आज गुरुवार दोपहर को वे एक कार से बोरिगी जा रहे थे। इसी दौरान नारायणपाटना थानांतर्गत बोरिगी गांव के पास उनकी कार में आग लग गई। हालांकि वह आग को देखते ही बाहर निकल गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार धू-धूकर जलने लगी। इस घटना की जानकारी पाते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
