-
द्वितीय पीएलएफ लिटरेरी महोत्सवः2023 संपन्न
भुवनेश्वर। साहित्यिक उपलबंधियों के लिए अशोक पाण्डेय को सम्मानित किया गया है। जीकेसीएम भुवनेश्वर रिसर्च सेण्टर सभागार में द्वितीय पीएलएफ लिटरेरी महोत्सवः2023 के दौरान उनको सम्मानित किया गया।
इसका आयोजन प्रयास फाउण्डेशन ने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया था। समापन समारोह के उद्घाटनकर्ता डॉ के श्रीनिवास राव, सचिव, केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली, मुख्यअतिथि पद्मश्री डॉ देवीप्रसन्न पटनायक, भुवनेश्वर, सम्मानित अतिथि प्रो प्रफुल्ल कुमार मोहंती, साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त समालोचक, सम्मानित अतिथि पूर्व विधायक तथा सलाहकार परिचय लीटरेरी महोत्सव तथा पीएलएफ की चेयरमैन डॉ रोजलिन पाटशाणी मिश्रा, डॉ अमरेन्द्र खटुआ तथा मुख्य परामर्शदाता डॉ फणि मोहंती आदि मंचासीन थे।
इस खबर को भी पढ़ेंः-आस्था का चमत्कार: बुटाटी में आरती की शक्ति भरती है लकवा पीड़ितों में जान
इस अवसर पर स्थानीय उत्कल-अनुज हिन्दी पुस्तकालय के संगठन सचिव अशोक पाण्डेय को उनकी अनेकानेक साहित्यिक उपलबंधियों के लिए डॉ के श्रीनिवास राव, सचिव, केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ने सम्मानित किया। दो दिवसीय साहित्यिक लीटरेरी सम्मेलन में विभिन्न भाषाओं में अनुवाद को प्रोत्साहन देने पर सघन चर्चा हुई तथा अनुवाद को प्रोत्साहन स्वरुप अनेक लेखकों और कवियों की नव्यतम रचनाएं लोकार्पित हुईं।
पुस्तक समीक्षा पर अनेक सत्र आयोजित हुए तथा साहित्यिक संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। अपनी प्रतिक्रिया में अशोक पाण्डेय ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी हुई कि भुवनेश्वर में अनूठे ढंग के आयोजित लिटरेरी महोत्सव में उन्हें सम्मानित किया गया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-लक्ष्मी योजना के तहत चलने वाली बसों का मालिक गुजरात से, ओडिशा में विरोध