Home / Odisha / ओडिशा के स्टार्टअप इको-सिस्टम पर निवेशक हुए फिदा 
राज्य के स्टार्टअप में निवेश के प्रति आई विश्वसनीयता बदलेगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था: डा. ओंकार राय

ओडिशा के स्टार्टअप इको-सिस्टम पर निवेशक हुए फिदा 

  • राज्य के स्टार्टअप में निवेश के प्रति आई विश्वसनीयता बदलेगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था: डा. ओंकार राय

  • स्टार्टअप ओडिशा का दो दिवसीय फंडस्टॉक 3.0 की शुरुआत

भुवनेश्वर। ओडिशा में निवेशकों का रूझान काफी तेजी से बढ़ रहा है और वे यहां स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के लिए इच्छुक दिख रहे हैं। ओडिशा सरकार के एमएसएमई विभाग तथा स्टार्ट-अप ओडिशा की एक पहल के तहत मंगलवार को यहां राजधानी स्थित ओ-हब में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक स्टार्टअप इनवेस्टमेंट समिट फंड स्टॉक 3.0 में देश के विख्यात कुल 23 एंजेल्स इनस्वेंटमेंट और वेंचर कैपिटल्स निवेशक कंपनियां भाग ले रही हैं।

स्टार्टअप ओडिशा के कार्यकारी चेयरमैन डा ओंकार राय ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट समिट स्टार्टअप और निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले 50 स्टार्टअप का चयन विभिन्न पैरामीटर के आधार पर किया गया है। इनकी एक सूची बनायी गई है। इनकी पांच सदस्यीय टीम के सामने अपनी प्रस्तुति रखने का अवसर मिलेगा। इन 50 स्टार्टअप में से 20 का चयन किया जाएगा।

इस खबर को पढ़ेंः-भुवनेश्वर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिखाई ताकत

इनके ऊपर निवेश के लिए निर्णय निवेशकों के प्रतिनिधि लेंगे। अन्य 30 स्टार्टअप की प्रोफाइल निवेश को लेकर बनाई जा रही है बुकलेट में शामिल की जाएगी, जो देशभर के अन्य निवेशक एजेंसियों के पास जाएगी और आवश्यकतानुसार निवेश के लिए स्टार्टअप से संपर्क स्थापित कर सकती हैं।

डॉ राय ने बताया कि पिछले साल चार स्टार्टअप सफल हुए थे, जिसमें छह करोड़ से ज्यादा का निवेश मिला था, लेकिन इस बार काफी संख्या में निवेशकों का यहां जमावड़ा हुआ है, इसलिए हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में काफी अधिक निवेश इस साल मिलेगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों की बढ़ती संख्या दर्शाती है कि ओडिशा का इको सिस्टम काफी मजबूत हुआ है और इसमें काफी ताकत आई है। उन्होंने कहा कि इससे पता चला है कि लोगों में काफी प्रचार प्रसार हुआ है। इससे स्टार्टअप के प्रति युवाओं का रूझान भी बढ़ेगा। डा. राय ने कहा कि हमारे स्टार्टअप को निवेश चाहिए। ऐसे में जैसे-जैसे निवेश बढ़ेगा, वैसे-वैसे यहां नौकरियों के अवसर सृजित होंगे और यह सफलता अगली पीढ़ी को प्रेरणा देगी। प्रदेश के अंदर इन्वेस्टमेंट आ रहा है, नौकरियां सृजित हो रहीं हैं। यह निवेश आने वाले दिनों में और स्टार्टअप को जन्म देंगे, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को पंख लगेंगे।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *