Home / Odisha / न्यू बालियात्रा मैदान में बिस्वास की छठ पूजा को लेकर दिखा उत्साह
बिस्वास की छठ पूजा BISWASH

न्यू बालियात्रा मैदान में बिस्वास की छठ पूजा को लेकर दिखा उत्साह

  • सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने की छठव्रतियों संग की पूजा, सूर्य को अर्घ्य किया अर्पित

  • बिस्वास, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित सामूहिक सूर्योपासना का महापर्व संपन्न

भुवनेश्वर। बिस्वास, भुवनेश्वर के सौजन्य से लगातार दूसरी बार स्थानीय न्यू बालियात्रा मैदान, मंचेश्वर के समीप पवित्र कुआखाई नदी तट पर 19-20 नवंबर को सामूहिक छठव्रतियों के अर्घ्य अर्पण के साथ संपन्न हो गया। बिस्वास की छठ पूजा में भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने भी बतौर मुख्य अतिथि पधारकर भोर का अर्ध्य दिया तथा भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने छठव्रतियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा आयोजन की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार झा, महासचिव चन्द्रशेखर सिंह, उपाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष किसलय कुमार तथा छठ पूजा आयोजन समिति के चेयरमैन अभिषेक मिश्र तथा उनके समस्त युवा सहयोगीगण उपस्थित थे।

संस्था के महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने छठ पूजा आयोजन में पूर्ण सहयोग देनेवाले अपने समस्त सहयोगियों, आमंत्रित समस्त विशिष्ट अतिथियों, स्थानीय बीएमसी प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा समस्त कार्यकर्ताओं के पूर्ण सहयोग के लिए बिस्वास भुवनेश्वर की ओर से आभार जताया। वहीं उन्होंने स्थानीय प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आगत पदाधिकारियों तथा सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार जताया। आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द एवं अमन-चैन के साथ संपन्न हो गया।

इस खबर को भी पढ़ेंः-विधायक सालुगा प्रधान होंगे विधानसभा के उपाध्यक्ष

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *