भुवनेश्वर। 20 नवंबर से दो दिनों तक ओडिशा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी आज यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों के शुष्क मौसम के बाद गंजाम, गजपति, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, नवरंगपुर, कलाहांडी, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, पुरी के कुछ हिस्सों में 20 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अगले दिन गंजाम, गजपति, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, नवरंगपुर, कलाहांडी, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, पुरी में भी इसी तरह का मौसम रहेगा। आईएमडी द्वारा जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि बाकी हिस्से शुष्क रहेंगे। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का भी अनुमान लगाया है। इसके बाद ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर पारा धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
Check Also
कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत
खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …