भुवनेश्वर। भरतपुर पुलिस ने एक निजी अस्पताल के पूर्व रेडियोलॉजिस्ट नारायण बेहरा को कथित तौर पर 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भरतपुर के आईआईसी दिनकृष्ण मिश्र ने बताया कि कटक में 42 मौजा पुलिस सीमा के तहत सिसुआ के मूल निवासी नारायण बेहरा यहां एक निजी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में काम कर रहे थे। अस्पताल प्रशासन ने भरतपुर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसने अलग-अलग मरीजों से 31 लाख रुपये वसूले थे और जमा नहीं कराए। वह इस साल अप्रैल से फरार था। उसे आज उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्र ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी बेहरा ने 8-10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है। मिश्र ने कहा कि उसमें से हमने उससे 34,000 रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Check Also
ओडिशा में शिक्षक व शिक्षा का विकास होगा- धर्मेंद्र प्रधान
कटक राधानाथ उच्चतर शिक्षा अनुसंधान संस्थान के शताब्दी समारोह में केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा …