भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान ‘खरना’ की बधाई दी है। राज्यपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सभी भक्तों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान ‘खरना’ की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं। खरना के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू हो जाएगा। छठव्रतियों को कठिन निर्जला व्रत के लिए शुभकामनाएं। छठ माई सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करे।
गुरु गोविंद सिंह के ज्योति-जोति दिवस पर राज्यपाल ने किया नमन
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के ज्योति-जोति दिवस पर उनको नमन किया है।
उन्होंने सोशल मीडिय़ा एक्स पर लिखा कि वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिखों के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी के ज्योति-जोति दिवस पर कोटि-कोटि वंदन। उनके दिखाये मार्ग पर चलकर मानवता की सच्ची सेवा की जा सकती है।