Home / Odisha / राजधानी की सड़कों पर लौटी कुछ रौनक

राजधानी की सड़कों पर लौटी कुछ रौनक

  • राज्य के राजस्व कार्यालयों में काम-काज स्वाभविक रुप से हुआ शुरू

  • कोर्ट भी एक घंटे के लिए खुलने हुए शुरू

  • जिला व सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में स्टाम्प वैंडरों ने भी अपना कामकाज शुरू किया

भुवनेश्वर. अप्रैल कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने वाले नौ जिलों के शहरी निकायों में स्थित बोर्ड आफ रेवेन्यु कार्यालय व रजिस्ट्रार कार्यालयों के अलावा राजस्व विभाग के समस्त कार्यालयों में सोमवार से शत प्रतिशत कर्मचारियों को लेकर काम शुरू हुआ. खुर्दा, कटक, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, सुंदरगढ़, पुरी, कलाहांडी व ढेंकानाल जिले में शहरों स्थित बोर्ड आफ रेवेन्यु कार्यालय व रजिस्ट्रार कार्यालयों में ग्रुप बी, सी व डी कर्मचारी 33 प्रतिशत रोस्टर के आधार पर काम शुरू हुआ. शेष सभी कार्यालयों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों को लेकर कामकाज शुरू हुआ.

रविवार को राजस्व विभाग ने एक निर्देशनामा जारी किया था, उसमें ग्रुप ए के समस्त अधिकारियों को कार्यालय आकर कार्य करने के लिए गया था. इसी तरह सोमवार से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, आरडीसी, तहसील व राजस्व नीरिक्षक कार्यालय शत-प्रतिशत कर्मचारी लेकर कामकाज शुरू हुआ. आज से जिला व सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में स्टाम्प वैंडरों ने भी अपना काम काज शुरू किया. निर्माण कार्य के लिए बालू घाट, क्रसर यूनिट, क्वारी यूनिटों ने भी काम करना शुरू कर दिया है. इन सभी स्थानों पर सामाजिक दूरी को पालन करने के कामकाज किया जा रहा है.

राज्य के विभिन्न कोर्ट आज से एक घंटे के लिए खुलने शुरु हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि गत 15 अप्रैल को हाइकोर्ट ने राज्य के न्यायालयों को एक घंटे तक खुले रखने के लिए निर्देश जारी किया था. हाईकोर्ट के निर्देश में कहा गया था कि सुबह जिन न्यायालयों में काम होता था, वहां सुबह 9 से 10 बजे तक खुलेगा. सुबह की सिटिंग जिन कोर्ट में नहीं होती है, वहां दिन में 11 से 12 बजे तक कोर्ट खुला रहेगा. अगला आदेश तक यह जारी रहेगा.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *