कटक. कटक मारवाड़ी समाज की सेवा 26वें दिन भी जारी रही. आज भात-डालमा एवं रोटी-सब्जी के 1980 पैकेट वितरण किया गया. लालबाग आईआईसी, दरघा बाजार आईआईसी, बदामबाड़ी आईआईसी, मरकत नगर के फेज वन एंड टू, कटक मुंसिपल कॉरपोरेशन के इलाकों में उपरोक्त खाद्य पदार्थ के पैकेट वितरित किये गये.
यद्यपि कुछ क्षेत्रों में सरकार ने लाकडाउन की रियासत प्रदान की है, फिर भी कटक भुवनेश्वर कमिश्नरेट क्षेत्र के अनेक इलाकों में किसी प्रकार की रियायत नहीं प्रदान की गई है. इसी कारण कटक शहर की सभी बस्तियों के लोगों में आज भी खाद्य पदार्थों की जबरदस्त किल्लत है.
आज के कार्यक्रम में हनुमान केड़िया, संजय अग्रवाल, रमेश केड़िया, सुमित लाल अधिवक्ता, महावीर फ्राइट सर्विस, रमेश बंसल आदि अनेक दानदाताओं को कटक मारवाड़ी समाज ने आभार जताया है.
इस कार्यक्रम में किशोर आचार्य, बंटी केड़िया, विकास एवं शांति नौलक्खा, सुनील शर्मा, अनु कमानी, अनिल बाणपुरिया, माहिम कंदोई, संजीव शाह, नंदू पौधा, राजू मटोलिया, ओमप्रकाश सूरज बालकिशन एवं राजकुमार शर्मा, कमल तथा श्याम चौधरी, राजेश शर्मा, हरीश खंडल, धुर्व, सज्जन वर्मा, पप्पू सांगानेरिया, पुरुषोत्तम मिश्र आदि का सहयोग उल्लेखनीय है.
इन सहयोग के लिए किशन कुमार मोदी अध्यक्ष, जयराम जोशी उपाध्यक्ष, श्रीमती किरण मोदी उपाध्यक्ष, श्रीमती रीता मोदी सह सचिव, राजकुमार सिंघानिया कोषाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया है. यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.