Home / Odisha / ओडिशा में पीएम श्री स्कूल योजना को लागू करने की मांग

ओडिशा में पीएम श्री स्कूल योजना को लागू करने की मांग

  • मुख्यमंत्री को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तीसरी बार लिखा पत्र

भुवनेश्वर। ओडिशा में पीएम श्री योजना लागू करने के लिए दो बार पत्र लिखे जाने के बावजूद राज्य सरकार ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग के साथ एमओयू साइन नहीं किया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर राज्य में पीएम श्री योजना लागू करने तथा एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने के लिए अनुरोध किया है।

प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्पना में पूरे देश में 14 हजार 5 सौ से अधिक प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) स्कूल की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को लेकर 7 सितंबर 2022 में योजना का शुभारंभ किया गया था। यह स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पूर्ण भावना को लेकर कार्य करेगा तथा सभी मौलिक बातों को प्रदर्शित करेगा। यह सभी विद्यालयों के लिए उदाहरण के तौर पर कार्य करेगा। पीएम श्री स्कूल उत्साह से भरे परिवेश में छात्र-छात्राओं को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ सर्व व्यापी व सर्वस्पर्शी शिक्षा प्रदान करेगा।

इस परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के साथ एमओयु करने के लिए सभी राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों को अनुरोध किया गया था। अभी तक प्रायः सभी राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ एमओयू हो चुका है तथा पहले चरण में स्कूलों का चयन भी हो चुका है। पीएम श्री स्कूल योजना के क्रियान्वयन के लिए पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। दूसरे चरण में पीएम श्री स्कूल चयन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है, लेकिन ओडिशा ने अभी तक इसमें हस्ताक्षर नहीं किया है। इस बारे में पहले भी दो बार पत्र लिखा जा चुका है। इसके बावजूद ओडिशा ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया है।

Share this news

About admin

Check Also

तहसील का अनुभाग अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद की भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *