Home / Odisha / दिपावली बंधु मिलन समारोह में दिखी संस्कारों की झलक
दिपावली बंधु मिलन समारोह में दिखी संस्कारों की झलक

दिपावली बंधु मिलन समारोह में दिखी संस्कारों की झलक

  • छोटे ने अपने बड़ों का चरणस्पर्श करके लिया आर्शीवाद

  • एक-दूसरे के गले मिलकर दी दीपावली की शुभकामनाएं

भुवनेश्वर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा भुवनेश्वर और श्री साधुमार्गी जैन संघ भुवनेश्वर की ओर से मंगलवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित दिपावली बंधु मिलन समारोह में संस्कारों की झलक देखने को मिली। इस समारोह में पधारे सभी छोटे लोगों ने हाय-हैलो की जगह पर अपने से बड़े लोगों का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा एक-दूसरे के गले मिलकर शुभकामनाएं दी।

दिपावली बंधु मिलन समारोह में उत्कल बिल्डर्स के संस्थापक सुभाष भुरा तथा प्रकाश भुरा ने अपनी मां का जन्मदिन मनाते हुए बुजुर्गों को खुशियां और सम्मान प्रदान करने का संदेश दिया। सपरिवार दोनों भाइयों द्वारा पेश किये गये मां को समर्पित गीत ने खूब तालियां बटोरी।

 

इस खबर को भी पढ़ेंः-मध्य प्रदेश में अब तक नगदी समेत 331.97 करोड़ से अधिक की सामग्रियां जब्त

इस बंधु मिलन समारोह में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स भी आयोजित किए गए। इसका संचालन शशि सेठिया और रश्मि बेताला आदि ने किया। इस समारोह में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया, वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेताला, बच्छराज बेताला, वीरेंद्र बेताला, लालचंद मोहता, नवरतन बोथरा, जसवंत जैन, मनोज ललानी समेत काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने इस समारोह की गरिमा बढ़ाई और प्रसाद सेवन किया।

इससे पहले उत्कल बिल्डर्स के संस्थाक सुभाष भुरा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार जताया।

Share this news

About admin

Check Also

धर्मेन्द्र प्रधान ने एमपी लैड के लिए संबलपुर को नोडल जिले के रुप में किया चयन

भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री तथा संबलपुर से सांसद धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *