भुवनेश्वर। एनएसयूआई ने नवीन सरकार का एकीकृत युवा विकास कार्यक्रम को चुनावी छलावा करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एनएसयूआई के ओडिशा प्रदेश प्रमुख यासिर नवाज ने कहा कि नवीन सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एकीकृत युवा विकास कार्यक्रम के नाम पर जिस योजना को शुरू किया गया है वह चुनावी छलावा है। आगामी आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को प्रभावित करने की मंशा से इसे लाया गया है।
नवाज ने कहा कि साल 2018 से बीजू जनता दल ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में छात्र संसद चुनाव को बंद कर दिया है। छात्र संसद चुनाव प्रारंभ करने के लिए एनएसयूआई व गैर बीजद छात्र संगठनों द्वरा बार-बार मांग किये जाने के बाद भी नवीन सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी स्थिति में छात्र समाज को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए व चुनाव समर्थन हासिल करने के लिए इस योजना को शुरू कर रही है। इस योजना के जरिये चुनाव से पूर्व राज्य के राजकोष से काफी धनराशि खर्च कर बीजद का प्रचार करना ही मुख्य उद्देश्य है।