Home / Odisha / शामिल होने वालों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले – मनमोहन सामल
भुवनेश्वर शामिल होने वालों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले – मनमोहन सामल
शामिल होने वालों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले – मनमोहन सामल

शामिल होने वालों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले – मनमोहन सामल

  •  भाजपा अध्यक्ष ने गोपालपुर विधायक प्रदीप पाणिग्राही के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर सफाई दी

भुवनेश्वर। बीजद से निष्कासित तथा गोपालपुर विधायक प्रदीप पाणिग्राही के भाजपा में शामिल होने की चल रही अटकलों पर पार्टी ने सफाई दी है। भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने मंगलवार को कटक में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा का दरवाजा सभी के लिए खुला है। पार्टी इस पर विचार करेगी और निर्णय लेगी कि कौन भाजपा में शामिल होना चाहता है।

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ बीजद से निष्कासित गोपालपुर विधायक प्रदीप पाणिग्राही ने सोमवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कार्यालय पर कटाक्ष किया था। इसके बाद ओडिशा में राजनीति सक्रिय हो गई है।

पाणिग्राही ने कल आरोप लगाया कि पांच लोगों का एक गिरोह राज्य को लूट रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। यह साजिश और जवाबी साजिश का केंद्र बन गया है। सीएमओ के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सबसे बड़ा घोटाला ओपीएससी, एसएससी अध्यक्षों और सदस्यों की भर्ती में हो रहा है।

Share this news

About admin

Check Also

ओडिशा सरकार का ग्रामीण विकास पर फोकस

 कनेक्टिविटी मजबूत करने को बनेगी 500 किमी आपदा-रोधी ग्रामीण सड़कें  1,000 करोड़ की लागत से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *