Tue. Apr 15th, 2025
  • कटक में तीन शाखाओं ने मिलकर चलाया अभियान

  • जरूरतमंदों के बीच पके भोजन का वितरण जारी

कटक. कोरोना महामारी के वक्त रक्त भंडार में रक्त के अभाव जनित समस्या को दूर करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की तीन शाखाओं ने एकत्रित होकर प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा उमेश के नेतृत्व में रक्तदान अभियान चलाया. कमिश्नरेट पुलिस एवं मारवाड़ी युवा मंच कटक, कटक विकास एवं कटक सृष्टि शाखा के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सीए राजेश अग्रवाल एवं रिंकी अग्रवाल के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय रेडक्रॉस रक्तभंडार में किया गया. इस शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.

इस शिविर का सफल आयोजन करने के लिए युवा अतुल क्याल ने कड़ी मेहनत की. तीनों शाखाओं के सचिव युवा चंदन बथवाल, युवा कोमल खंडेलवाल, युवा सौरव चोखानी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि रेडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत को देखते हुए प्रशासन के हाथों को सुदृढ़ करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया.

कटक शाखा के जनसंपर्क अधिकारी युवा संजय अग्रवाल ने बताया कि सभी रक्तदाता निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष युवा रमेश अग्रवाल ने भी रक्तदान किया एवं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए इस अभूतपूर्व कार्य को करने के लिए सभी युवा साथियों को अशेष धन्यवाद दिया.

इस विषम घड़ी में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए कार्य में, जबकि पूरा देश लॉकडाउन में है और कोरोना वायरस से संक्रमित है, लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, युवा साथी अपनी जान पर खेल के लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. यह अत्यंत सराहनीय कार्य है. मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा विगत 10 दिनों से कटक डीसीपी की मदद से एससीबी मेडिकल में मरीजों एवं उनके सेवकों के लिए 600 से 700 खाने की पैकेट नित्य प्रतिदिन मुफ्त में वितरण कर रहा है और आने वाले तीन मई तक यह कार्य निरंतर चलता रहेगा.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *