-
भुवनेश्वर में एंटी बाडी रैपिड टेस्ट प्रारंभ
-
बोर्ड आफ रेवेन्यु कार्यालय व सब-रजिस्ट्रार कार्यालय 33 प्रतिशत कर्मचारी लेकर कार्य करेंगे
-
ग्रुप बी, सी व डी कर्मचारी 33 प्रतिशत रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे
-
जिला व सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में स्टाम्प वैंडरों को काम करने दिया जाएगा
भुवनेश्वर. सोमवार से ग्रुप-ए के अधिकारी कार्यालय आकर कार्य करेंगे. राजस्व व आपदा प्रशमन विभाग द्वारा इस संबंध में एक निर्देशनामा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, आरडीसी, तहसील व राजस्व निरीक्षक कार्यालय शत प्रतिशत कर्मचारी लेकर कार्य करेगा. इसमें कहा गया है कि 9 जिलों के शहरों में स्थित बोर्ड आफ रेवेन्यु कार्यालय व सब-रजिस्ट्रार कार्यालय 33 प्रतिशत कर्मचारी लेकर कार्य करेंगे. इन जिलों में खुर्दा, कटक, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, सुंदरगढ़, पुरी, कलाहांडी व ढेंकानाल शामिल हैं. यहां पर ग्रुप बी, सी व डी कर्मचारी 33 प्रतिशत रोस्टर के आधार पर कार्य करेंगे. इन शहरी इलाकों के अलावा अन्य स्थानों पर सभी बोर्ड आफ रेवेन्यु व रजिस्ट्रार कार्यालय में शत-प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे. सोमवार से जिला व सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में स्टाम्प वैंडरों को काम करने दिया जाएगा. निर्माण कार्य के लिए बालुघाट, क्रसर यूनिट, क्वारी यूनिट भी काम करेंगे. इन सभी स्थानों पर सामाजिक दूरी को पालन करने के लिए इसमें निर्देश दिया गया है.
भुवनेश्वर में एंटी बाडी रैपिड टेस्ट प्रारंभ
भुवनेश्वर में एंटी बाडी रैपिड टेस्ट शुरू हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सेरोलोजिकल टेस्ट है. इसके द्वारा वैन से खून लिया जाता है तथा 15 से 30 मिनट में इसके परिणाम आता है. निगरानी करने के लिए इसका आम तौर पर प्रयोग किया जाता है. सबसे पहले स्वास्थ्य सेवा में शामिल स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आवश्यक सामग्री आपूर्ति में लगे लोग, कंटेनमेंट इलाके के लोग व आस-पास की बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा.